साइबर क्राइम की कुछ प्रवृत्तियां विश्वभर में गंभीर खतरे की स्थिति पैदा कर रही हैं- गृहमंत्री शाह
हरियाणा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुग्राम में ‘एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर जी20 सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया इसके बाद गृहमंत्री शाह ने कहा कि इंटरपोल की साल 2022 की ग्लोबल ट्रेंड समरी रिपोर्ट के मुताबिक रेनसमवेयर, फिशिंग, ऑफलाइन टेलीकॉम, ऑफलाइन बाल यौन-शोषण और हैकिंग जैसे साइबर क्राइम की कुछ प्रवृत्तियां विश्वभर में गंभीर खतरे की स्थिति पैदा कर रही हैं। ऐसी संभावना है कि भविष्य में ये साइबर क्राइम कई गुना बढ़ जाएगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जहां लोगों को कल्पना के उस युग मे ले जाना चाहती हैं जहां सब सुलभ और कंप्यूटर बेस हो जाएगा परन्तु इसके नुकसान भी काफी अधिक होने। जिसमें क्राइम करने वालो को पकड़ने में और क्राइम की सीमाएं बढ़ जाएंगी। जिसके बाद कई तरह के अपराध देखने को मिलेंगे। इसलिए दुनिया की सरकार इसकी तैयारियां करने की तरफ आगे बढ़ती दिखाई दे रही हैं।भारत सरकार भी इस दिशा में काम करने की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही हैं। भारत अब पहले वाला भारत नही रहा, जहां समस्या आने के बाद समस्या का समाधान खोजा जाता था। अब सरकार समस्या आने से पूर्व ही उन जटिलताओं को दूर करके समाधान पहले खोज कर रखना चाहती हैं ताकि किसी प्रकार की बड़ी समस्या ना खड़ी हो।