राहुल गांधी ने पिछड़ों का अपमान किया- संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया पीसी कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले तो अपने बयानों से ओबीसी समाज का अपमान किया और अब वो सूरत में पूरे परिवार और पार्टी नेता के साथ पहुंच कर नौटंकी करना चाह रहे हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर करने के लिए सोमवार को सूरत की एक अदालत में मौजूद रहेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी वाद्रा, कांग्रेस शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेता और राज्य इकाइयों के नेता अदालत तक उनके साथ जा सकते हैं
संबित पात्रा ने पीसी कर कहा , ” वहां पर उन्हें (परिजनों और पार्टी नेता) लेकर जाने का क्या मतलब है. ये आपकी दुष्टता है. आप जले में घी डालने का काम कर रहे हैं. सूरत में ऐसा प्रदर्शन करके आप ओबीसी की भावनाओं को आहत करने जा रहे हैं. राहुल गांधी और उनके परिवार को कोर्ट ने माफी मांगने का मौका दिया था. उन्होंने कहा कि वो माफी नहीं मागेंगे. “
उन्होंने कहा, ” वे कहते हैं राहुल माफी नहीं मांगता. अरे राहुल गांधी ही तो हैं. राहुल और रिस्पॉसब्लिटी कांन्ट गो टुगेदर (राहुल और जिम्मेदारी एक साथ नहीं आ सकते). जैसे आपने राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के कहने पर काम पकड़ कर माफी मांगी थी, वैसे ही माफी मांगते. लेकिन उन्हें लोगों की भावनाओं को आहत करना था