राहुल गांधी ने पिछड़ो की पूरी जाति को चोर बता दिया- मुख्यमंत्री शिवराज

आज मप्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और बड़ा हमला बोला हैं उन्होंने कहा कि गांधी-नेहरू परिवार के गुलाम नेता उनको(राहुल गांधी) जबरदस्ती राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हुए हैं। ये वास्तविकता है कि राहुल गांधी, गांधी-नेहरु परिवार के सबसे असफल, कमजोर, गैर-जिम्मेदार, लापरवाह और अहंकारी नेता हैं। अहंकार में डूबे हुए राहुल गांधी अलग-अलग वर्गों का अपमान करते हैं। राहुल गांधी जानते हैं कि पिछड़ा वर्ग उन्हें चुनौती नहीं दे सकता तो कुछ भी बोल दो। अहंकार में आकर उन्होंने पिछड़ो की पूरी जाति को चोर बता दिया और कहते हैं कि वो माफी नहीं मागेंगे।