PM मोदी ने अपने जन्मदिन पर पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश, बोले- भारत किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता।

नई दिल्ली/ मध्यप्रदेश- प्रधानमंत्री नर्रेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर आज मध्यप्रदेश के धार में पीएम मित्रा पार्क का उद्धाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सख्त लहज़े में पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि, हमारे वीर जवानों ने पल भर में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, लेकिन भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश में मौजूद प्रधानमंत्री ने कहा कि, महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्र की रक्षा के लिए अडिग रहने की प्रेरणा देता है। महर्षि दधीचि का त्याग मानवता की सेवा का प्रेरणास्रोत है। इसी महान विरासत से प्रेरणा लेकर आज देश मां भारती की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बना चुका है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, हमारे वीर जवानों ने पल भर में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि एक पाकिस्तानी आतंकी किस तरह रो-रोकर अपनी दुर्दशा बयां कर रहा था।

भारत किसी परमाणु धमकी से नहीं डरता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “यह नया भारत है, जो किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं। अब भारत घर में घुसकर जवाब देता है। पीएम मोदी ने 17 सितंबर को एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि इसी दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति का उदाहरण देखा था, जब भारतीय सेना ने हैदराबाद को अत्याचारों से मुक्त कर भारत के गौरव को फिर से स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि दशकों तक इस उपलब्धि को भुला दिया गया, लेकिन हमारी सरकार ने इस ऐतिहासिक घटना को अमर कर दिया है।

टेक्सटाइल पार्क, औद्योगिक विकास को नई रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर आज एक महत्वपूर्ण औद्योगिक पहल की शुरुआत हो रही है। मध्य प्रदेश के धार में देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया गया है उन्होंने कहा कि इस परियोजना से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और विशेषकर युवकों और युवतियों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए सभी देशवासियों को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने नारी शक्ति के योगदान को भी विशेष रूप से रेखांकित करते हुए कहा, “आज के आयोजन में नारी शक्ति का विशेष ध्यान रखा गया है। यह कार्यक्रम भले ही धार में हो रहा है, लेकिन इसका प्रभाव पूरे देश की माताओं-बहनों के लिए है। यह आयोजन पूरे राष्ट्र के लिए समर्पित है।

PM के जन्मदिन पर शिवराज ने लगाए 75 पौधे

प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली स्थित पूसा परिसर में अपने मंत्रालय के सदस्यों, ICAR के वैज्ञानिकों के साथ 75 पौधे लगाए। इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आधुनिक भारत के निर्माता हैं। निरन्तर कर्म ही प्रधानमंत्री जी का धर्म है। उनके जन्मदिन पर देशभर में सेवा के अनेक कार्य हो रहे हैं। पर्यावरण उनका प्रिय विषय है। इसलिए हमने पूसा परिसर में 75 पौधे लगाए। बचपन से ही जिनका सारा जीवन भारत माता के चरणों की सेवा करने में गुज़रा, भारत माता के चरणों के सेवक, संघ के प्रचारक, भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री के नाते संगठन के कुशल शिल्पी, मुख्यमंत्री के रूप में आधुनिक, विकसित गुजरात के निर्माता और अब प्रधानमंत्री के रूप में वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध, सम्पन्न, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माता, सारा देश ही जिनका परिवार है। ऐसे हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us