वादों को वास्तविकता के धरातल पर पूरा किया PM मोदी ने। निर्मला सीतारमण

दिल्ली।संसद के मॉनसून सत्र में सरकार के ख़िलाफ विपक्षी दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि दुनियाभर में आर्थिक संकट मौजूद है, लेकिन उसके बावजूद भारत इस समय सबसे ज़्यादा तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. प्रमुख विपक्ष दल कांग्रेस पर जन कल्याणकारी योजनाएं घोषित करने और उन्हें लागू कर अधर में छोड़ देने का आरोप लगाते हुए वित्तमंत्री ने दावा किया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्तारूढ़ होने के बाद सभी योजनाओं को वास्तविक रूप में लागू करने के नियम से काम किया गया।निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी वादों को वास्तविकता के धरातल पर पूरा करने की PM नरेंद्र मोदी की नीति ने ही भारत की तस्वीर को बदला है, और हमारी सरकार का विश्वास सबको अधिकार देने में है, जिसकी वजह से पिछले 9 साल के दौरान हुआ बदलाव सभी को साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है.केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा, “अब ‘बनेगा, मिलेगा’ जैसे शब्द प्रचलन में नहीं हैं… आजकल लोग ‘बन गया’, ‘मिल गया’, ‘आ गया’ का इस्तेमाल कर रहे हैं… UPA के कार्यकाल के दौरान लोग कहते थे – बिजली आएगी… अब लोग कहते हैं – बिजली आ गई… उन्होंने कहा था – गैस कनेक्शन मिलेगा… अब कहा जाता है – गैस कनेक्शन मिल गया… उन्होंने कहा था – एयरपोर्ट बनेगा… अब कहते हैं – एयरपोर्ट बन गया…”।