पीएम आवास योजना शहरी में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट बना एमपी, पीएम मोदी ने दिया अवार्ड

दिल्ली। पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना शहरी के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मध्य प्रदेश को सम्मानित किया है। मध्य प्रदेश ने बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। साथ ही पीएमएवाय अवार्डस-2021 के 150 डेज चैलेंज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एमपी को कुल 8 अवार्ड प्राप्त हुए हैं। मध्यप्रदेश बेस्ट स्टेट फॉर कन्वर्जेंस में गुजरात के साथ, बेस्ट स्टेट फॉर कंडक्टिंग आईईसी एक्टिविटी में झारखण्ड और अरुणाचल प्रदेश तथा बेस्ट परफार्मिंग एसएलटीसी में उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के साथ सह विजेता बना है।
बुधवार को गुजरात के राजकोट में आयोजित इंडियन अर्बन हाउसिंग कानक्लेव में पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट बनने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह को अवार्ड सौंपा। साथ ही म्युनिसिपल अवार्ड (सिटी लेवल) में बेस्ट परफॉर्मिंग सिटी में देवास नगर पालिक निगम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं बेस्ट परफॉर्मिंग म्युनिसिपल काउंसिल कैटेगरी में भिंड की गोहद नगर परिषद द्वितीय और बेस्ट परफॉर्मिंग नगर पंचायत में अलीराजपुर की जोबट नगर परिषद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी तरह बेस्ट सीएलटीसी अवार्ड नगर पालिक निगम देवास और नगर पालिका परिषद गोहद तथा जोबट को मिला है।