भारत की पड़ोसी देश की नीति के तहत नेपाल का भारत के लिए विशेष स्थान
दिल्ली- विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल… दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई। दिसंबर में कार्यभार संभालने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है। भारत की पड़ोसी देश की नीति के तहत नेपाल का भारत के लिए विशेष स्थान है। दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
दो नेताओं के बीच व्यापक और भविष्योन्मुखी चर्चा हुई। विद्युत क्षेत्र में भारत और नेपाल ने पिछले साल अप्रैल में जॉइंट विजन स्टेटमेंट जारी किया था, आज बातचीत के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने
बिजली क्षेत्र में ग्रोथ की सराहना की। अगले 10 वर्षों में बिजली की मात्रा बढ़ाकर 10,000 मेगावाट करने को लेकर चर्चा हुई।
इसके साथ ही चर्चाओं और परिणामों में राजनीतिक, आर्थिक, व्यापार, ऊर्जा, कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचा सहयोग और विकास साझेदारी सहित द्विपक्षीय सहयोग के पूरे मामलों को भी शामिल किया गया है।