एमपी करेगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी, सीएम ने कहा: ऐसा आयोजन करेंगे कि पूरा विश्व देखे
- सीएम शिवराज ने कहा: एमपी में खेल सुविधाएं और संस्कृति लगातार समृद्ध हो रही है
भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से खेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है जिसके चलते अब प्रदेश को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने का अवसर मिला है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में खेल अलंकरण समारोह और खेलो इंडिया यूथ गेम्स की घोषणा की गई। कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम शिवराज सिंह चौहान, यशोधरा राजे सिंधिया मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि उसे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने का अवसर मिल रहा है। मध्य प्रदेश में खेल सुविधाएं और संस्कृति लगातार समृद्ध हो रही है।
टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट, चीता स्टेट बनने के बाद अब मध्य प्रदेश खेल की दिशा में भी एक नया कदम उठाने जा रहा है। कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने मंच से कहा क्या किसी ने कभी मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया जैसी कल्पना की थी। आज गांव-गांव में खेल संस्कृति का विकास हो रहा है, हमने वह दौर देखा है जब अगर कोई बच्चा खेलता था तो माता-पिता शाम को उसे मारते थे, कहा जाता था कि जिंदगी बर्बाद कर रहा है पढ़ाई करो। लेकिन आज हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बेटा पढे भी और खेले भी। खेलों में भारत का युवा चमत्कार कर रहा है। मध्यप्रदेश में खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर जिले में स्टेडियम, कोचिंग की व्यवस्था, प्रशिक्षण केंद्र समेत 171 सेंटर चल रहे हैं।
ऐसा भव्य आयोजन करेंगे कि पूरा विश्व देखे: सीएम
इस बार खेलों में मध्यप्रदेश ने 66 मेडल हासिल किए हैं वहीं मलखंभ में मध्य प्रदेश ओवरऑल चैंपियन है। सीएम शिवराज ने बताया कि हम प्रयास करेंगे कि ऐसा आयोजन करें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स को केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया देखे। हमने मध्य प्रदेश में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की कोशिश की है। सीएम ने मध्य प्रदेश को खेलो इंडिया की मेजबानी करने का अवसर देने पर पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया और कहा कि मध्यप्रदेश में खेलों की दिशा में हम नई क्रांति पैदा करेंगे।