पाकिस्तान गई अंजू थॉमस की जांच करेगी मप्र पुलिस, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

मप्र- देश में इन दिनों सीमा हैदर और अंजू थॉमस की चर्चा सुर्खियों में बनी हुई है सुबह से लेकर रात तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तमाम चैनल इन दोनों महिलाओं को लेकर स्टोरी चला रहे हैं तो समाज में इन दोनों महिलाओं के प्रति जिज्ञासा और कहीं गुस्सा भी साफ देखा जा रहा है मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली अंजू थॉमस जब से पाकिस्तान गई और वहां जिस प्रकार से उसकी आवभगत और पाकिस्तान सरकार द्वारा रियायतें दी जा रही है इससे कई तरह की साजिश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ राजनीतिक षडयंत्र दिखाई पड़ रहा है ऐसा मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सोचना हैं। आज नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा कि अंजू थॉमस के विषय को लेकर मैंने विभाग को आदेशित किया हैं कि इस विषय गंभीरता के साथ जांच पड़ताल हो ताकि साफ हो सके कि मांजरा क्या हैं।
हालांकि देश की जांच एजेंसियों के निशाने पर यह मामला पहले से हैं इसलिए मप्र सरकार का गृह विभाग अपने स्तर पर भी जांच करवाना चाहता हैं तो उसके कोई समस्या तो नही हैं पर अंजू थॉमस का परिवार अब ग्वालियर में निवासरत हैं। इसलिए जांच करके ही साफ होगा कि मामला संदिग्ध हैं या सामान्य घटना। हालांकि पुलिस विभाग का खुफिया तंत्र इस मामले में अंजू थॉमस के परिवार जनों से पूछताछ कर सकता हैं।