BJP को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में MP की बहुत बड़ी भूमिका

भोपाल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल आगमन होते ही मध्य प्रदेश को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली। जिसमें इंदौर से जबलपुर वासियों को जोड़ने के लिए शुरू गई ट्रैन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री मोदी ने रवाना किया, कार्यक्रम में साथ में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी थे।

भोपाल में आयोजित भाजपा का ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी पहुंचे। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के संबोधन के दौरान पीएम मोदी भारत माता जय के नारे लगाए। पीएम मोदी के जयकारों के साथ सभागार गूंज उठा।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि मप्र की धरती की भाजपा को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है। इसलिए ऐसी उर्जावान मप्र की धरती पर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए मुझे हृदय से अच्छा और गौरव महसूस हो रहा है।

देशभर से भोपाल आया बूथ का भाजपा कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले ही मुझे देश के 6 राज्यों को जोड़ने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का अवसर मिला है. मप्र, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं. आज साथ दो वंदे भारत ट्रेनें मप्र की जनता को दी है. अभी तक यात्री भोपाल से दिल्ली के बीच वंदे भारत के सफर का आनंद ले रहे थे। अब भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर का सफर तेज और आधुनिक होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 9 वर्ष पूरे होने पर देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप जो मेहनत करते हैं, उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रही हैं। जब अमेरिका और मिस्त्र में था तब भी ये जानकारी मिलती रहती थी। इसलिए वहां से आने पर सबसे पहले आप लोगों से मिलना मेरे लिए ज्यादा सुखद और आनंददायक है।भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं।

भाषण के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं से टू वे संवाद स्थापित किया जिसमें बूथ से आया हुआ देशभर का कार्यकर्ता अपनी बात प्रधानमंत्री मोदी से कह सके उसकी व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी संगठन ने की। वही प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक और जातिभेद की भी चर्चा की जिसमें जातियों के बीच वैमनस्य किस प्रकार से फैला इसके बारे में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बात रखी। इसके साथ ही तीन तलाक पर भी विस्तार से चर्चा की और अन्य देशों के बारे में इस विषय को लेकर कहा कि तीन तलाक वर्षों पहले ही उन देशों यह खत्म हो चुका हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब पार्टी की बात आती है, तो प्रधानमंत्री कभी भी हमें समय देने से मना नहीं करते। वे कुशल प्रशासक के साथ संगठन के अच्छे संगठक भी हैं। पार्टी और देश को दुनिया के नक्शे पर खड़ा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि हमने हर लोकसभा में 100 और हर विधानसभा में 25 बूथ ऐसे निकाले, जहां हम कमजोर थे। इन बूथों के सशक्तिकरण का विचार भी प्रधानमंत्री की तरफ से निकला।

जेपी नड्डा ने कार्यक्रम के स्वरूप और आगामी चुनाव के संदर्भ में भी बात रखी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करने के लिए भोपाल आए हैं। वह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत मध्य प्रदेश की 543 लोकसभा के 10 लाख और 64,100 बूथ कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे हैं. इसमें सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार कार्यकर्ता भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री उनसे सीधा संवाद कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बात रखते हुए देशभर से आये बूथ कार्यकर्ता को संबोधित किया और कहा हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने भारत में जन्म लिया, हम सौभाग्यशाली हैं कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं और हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे समय में काम कर रहे हैं, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। मोदी नाम आज मंत्र बन गया है। जहाँ मोदी जी जाते हैं, वहाँ दुनिया झूम जाती है। मोदी जी ने जब अमेरिका की संसद में भाषण दिया तो 79 बार सांसदों ने ताली बजाई और 15 बार खड़े होकर मोदी जी को सम्मान दिया। भारतीय जनता पार्टी का काम मतलब भारत का काम हो गया है। जब हम भाजपा का काम करते हैं तो केवल एक दल नहीं, बल्कि देश के लिए और विश्व के लिए काम करते हैं।

मोदी जी हमारे गाइड भी हैं और बड़े भाई भी हैं। आप सौभाग्यशाली हैं जो अपने परिश्रम के आधार पर मोदी जी से संवाद के लिए चुने गए हैं।

कभी स्वामी विवेकानंद जी (नरेंद्र) ने कहा था कि भारत विश्वगुरु का पद हासिल करेगा। एक नरेंद्र यह हैं, जिनके नेतृत्व में उनकी बात साकार हो रही है। आने वाले 5 विधानसभा के चुनाव हैं, उसके लिए संकल्प लेंगे कि अपने बूथ को जिताएंगे। बूथ जीता, तो चुनाव जीतेंगे। हम संकल्प लेंगे कि 5 राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी और 2024 में मोदी जी एक बार फिर देश का नेतृत्व करेंगे।

वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राजनैतिक ट्यूनिंग साफ दिखाई देती है दोनों में काफी सामंजस्य काफी मजबूत है। आने वाले आम चुनाव में यह जोड़ी कमल खिलाने के लिए मजबूर रणनीति के साथ चुनाव में कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार में उतर चुकी हैं। अब साफ तौर पर मप्र की चुनावी तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि आने वाले परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आते दिख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव का आगाज है मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान तीन राज्यों में जो 2023 में विधानसभा के आम चुनाव होने हैं और 2024 में लोकसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं। इस दिशा में यह कार्यक्रम आने वाले चुनाव की दिशा तय करने के लिए काफी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us