राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त, लोकसभा ने जारी किया पत्र
मानहानि के मामले में दो वर्ष की सजा के कारण हुई कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी की लोकसभा रद्द की गई ।
सूरत न्यायालय के आदेश पर लोकसभा अध्यक्ष ने लिया निर्णय ।
संसद के नियमावली के अनुसार अब राहुल गांधी हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे नही मिलने पर 6 वर्ष तक नही लड सकते कोई चुनाव । अब कांग्रेस के सामने नया संकट खड़ा होता दिख रहा हैं क्योकि राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान के खिलाफ अभी तक बैकफुट पर दिखने वाली कांग्रेस अब नेतृत्व संकट खड़ा हो जाएगा।
लोकसभा 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए थे लेकिन वायनाड से सांसद चुने गए थे, लेकिन अब उनकी सदस्यता जाने से वे सक्रिय राजनीति में कार्य नही कर पाएंगे। कांग्रेस के पास अब विकल्प के रूप में सिर्फ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ही बचती दिखाई दे रही हैं। आने वाले समय मे प्रियंका को फेस बनाकर कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ते दिख सकती हैं।