Kuno National Park: कूनो के बड़े बाड़े में छोड़े गए 2 चीते, वीडियो जारी कर बोले पीएम: ग्रेट न्यूज़
भोपाल। नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से 2 चीतों को 50 दिन के क्वॉरेंटाइन के बाद अब बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। चीतों की निगरानी में लगे टॉस्क फोर्स समिति के सदस्यों ने काफी लंबे विचार मंथन के बाद 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही बाकी 6 चीतों को भी चरणबद्ध तरीके से बड़े बाडे में छोड़ा जाएगा। वहीं दोनों चीतों को बड़े बाड़े में छोड़े जाने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर खुशी जाहिर की है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यह बहुत ही अच्छी खबर है कि अब अनिवार्य क्वॉरेंटाइन के बाद दोनों चीतों को कूनों स्थित उनके निवास से अब उनके अनुकूलन के लिए बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि सभी चीते स्वस्थ हैं और आपस में अच्छे से तालमेल बैठा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इन चीतों में एक मादा चीता को भी रखा गया है जिसका नाम पीएम मोदी ने आशा रखा है।
चीतों के भोजन का किया गया है विशेष इंतजाम
इन सभी आठों चीतों को नामीबिया से भारत लाने से पहले करीब 30 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रखा गया और 50 दिन भारत में क्वॉरेंटाइन रखा गया। अब जिन चीतों को कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छोड़ा गया है उनके भोजन के लिए वहां हिरण, चीतल सहित अन्य जानवरों को रखा गया है।