कपिल मिश्रा बने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
इस नियुक्ति पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी
एक छोटे से कार्यकर्ता को इस प्रकार स्नेह पूर्ण अपनाना केवल भाजपा में ही संभव है,प्रधानमंत्री नरेंद्र जी का अत्यंत आभार,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी जी का आभार इस ज़िम्मेदारी के योग्य मुझे समझने के लिए। गृहमंत्री अमित जी का आभार जिनके मार्गदर्शन में दिल्ली बड़े परिवर्तन की ओर दिल्ली के यशस्वी अध्यक्ष और मेरे बड़े भाई शवीरेन्द्र सचदेवा जी का आभार जिन्होंने मुझे अपनी टीम का सदस्य बनाने योग्य समझा।
कपिल मिश्रा कभी आम आदमी पार्टी के नेता हुआ करते हैं जब अरविंद केजरीवाल की पहली बार दिल्ली में सरकार बनी तब कपिल मिश्रा को केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री बनाया गया था,पर केजरीवाल और मिश्रा के बीच ज्यादा दिन पटरी नही बैठी और कपिल मिश्रा उनके खिलाफ बयानबाजी करने लगे उसके बाद कपिल मिश्रा ने भाजपा जॉइन की और अपना अगला चुनाव आप पार्टी के खिलाफ भाजपा उमीदवार बनकर लड़े पर जीत नही पाए। इसके बाद उनकी शैली और तेजतर्रार वाली हो गईं जिसका फायदा उठाकर उन्होंने अपने आपको भाजपा में अपनी जगह बना रखी हैं। अब उनको भाजपा ने अपने संगठन में जगह देते हुए उपाध्यक्ष पद देकर आगे बढ़ाया हैं।