इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल 30 नवंबर 23 तक बढ़ाया गया, आदेश जारी
मप्र सरकार में चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल 30 नवंबर 23 तक बढ़ाया गया। मप्र सरकार में जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चुनावी वर्ष को देखते हुए भारत सरकार द्वारा चीफ सेक्रेटरी के कार्यकाल को 6 माह बढ़ाया गया।
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को गंभीर और सख्त एडमिनिस्ट्रेटर माना जाता है। उन्होंने ही मध्यप्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून को लागू करवाया था। इससे पहले भी साल 2018 के वक्त इलेक्शन के पहले मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह का भी कार्यकाल बढ़ाया गया था। चुनावी साल में सरकार कोई नया प्रयोग नहीं करना चाहती। साथ ही इकबाल सिंह के कार्यकाल में शासकीय योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करा रहे है।