केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का इंदौर दौरा

इंदौर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष कार्यकाल पूरे होने पर देशभर में केंद्रीय नेतृव खूबियां गिनाने के लिए देश के विभिन्न जिलों के दौरे कर रहा हैं इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 26 जून को इंदौर आएंगी।
केंद्रीय मंत्री ईरानी लोकनीति की रिपोर्ट पर इंदौर शहर के प्रबुद्धजनों के सामने नौ सालों के नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल हुए कामों को लेकर जानकारी देंगी। इसके साथ ही लोकनीति की रिपोर्ट के बारे में जानकारी देंगी। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इंदौर में मीडिया के साथ भी संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगी।
आज गृहमंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा हैं, इसके बाद 27 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल और भोपाल का कार्यक्रम होने जा रहा हैं इस बीच स्मृति ईरानी का आना भी विपक्ष को टेंशन दे रहा हैं।