इंदौर ने स्वच्छता में लगाया सिक्सर, 100 से अधिक शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में एमपी रहा अग्रणी
- स्वच्छता के मामले में 7वे से 6वे पायदान पर आया भोपाल
भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के नतीजों में एक बार फिर मध्यप्रदेश का देश भर में डंका बजा है। देशभर के सबसे स्वच्छ शहर में इंदौर पहले स्थान पर आया है। राजस्थान और महाराष्ट्र को स्वच्छता के मामले में पछाड़ते हुए मध्य प्रदेश देश का सबसे स्वच्छ राज्य बना। स्वच्छता के मामले में 100 से अधिक शहरों वाले राज्यों में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर आया है। स्वच्छता के मामले में पिछली बार की तुलना में इस बार भोपाल की भी रैंक सुधरी है और भोपाल 7वें स्थान से 6वे स्थान पर आया है।
मध्य प्रदेश के स्वच्छता मॉडल ने प्रदेश को स्वच्छता के मामले में अन्य राज्यों से अग्रणी बना दिया है। इंदौर को गार्बेज फ्री सिटी में 7 स्टार रेटिंग मिली है, जबकि भोपाल को 5 स्टार रेटिंग मिली है। शनिवार शाम दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर को देशभर में स्वच्छता के मामले में पहले स्थान पर आने पर सम्मानित किया है। राष्ट्रपति ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को पुरस्कार सौंपा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कौशल किशोर भी मौजूद रहे। मध्य प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुशी व्यक्त की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 100 से अधिक शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ स्टेट बनने का गौरव हासिल करने पर मध्य प्रदेश की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं। इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी का आभार जताया कि उनके द्वारा दिलाए गए स्वच्छता के संकल्प और मार्गदर्शन के कारण ही मध्य प्रदेश को आज यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
पिछले 6 साल से इंदौर स्वच्छता में सिरमौर
बताया जा रहा है कि वर्ष 2016 में जब पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया तब उसमें 73 शहर शामिल थे और उस समय भी इंदौर नंबर वन था। इस बार जब 4355 शहर इस सर्वेक्षण में शामिल किए गए तो उसमें भी मध्यप्रदेश के इंदौर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश भर में सबसे स्वच्छ शहर होने का तमगा हासिल किया। सीएम ने इंदौर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता हमारा संकल्प है हमारी जीवन शैली है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए इंदौर समेत पूरे प्रदेश की जनता का आभार जताया।