भारत-ऑस्ट्रेलिया एक विशेष संबंध-केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

ऑस्ट्रेलिया के व्यापार व पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया 18वें संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग पर संयुक्त PC में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया एक विशेष संबंध साझा करते हैं और यह PM एंथनी अल्बानीज की भारत यात्रा में भीदर्शाता है।

जी-20 में भारत की अध्यक्षता में दोनों देश ने इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क, WTO, क्वाड जैसे कई बहुपक्षीय चर्चा की।आज मंत्री डॉन फैरेल और मैंने 18वें भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग का समापन किया जिसमें बहुत सारे विषयों पर चर्चा की गई।

भारत-ऑस्ट्रेलिया एक विशेष संबंध साझा करते हैं और यह PM एंथनी अल्बानीज की भारत यात्रा में भीदर्शाता है: ऑस्ट्रेलिया के व्यापार व पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया 18वें संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग पर संयुक्त PC में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us