पटना में NDA विरोधियों की बैठक पर गृहमंत्री अमित शाह का तंज

भाजपा की मोदी सरकार से लड़ने के लिए तमाम विपक्षी दल जो भाजपा का खुलकर विरोध करते हैं वो सब साथ मंच पर आने का प्रयास करते दिख रहे हैं पर ये सभी दल आपस मे एकदूसरे का भी विरोध करते आये हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते एक मंच पर मजबूरन एक साथ आने को तैयार हुए हैं। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे देश के विपक्षी दलों के नेता आज पटना में जुटे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी ने पूरी तैयारी कर ली है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एनसीपी के शरद पवार, तमिलनाडु के एमके स्टालिन भी साथ दिखाई दे रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू की एक रैली के मंच से कहा आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।
पटना में कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा “देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की…भाजपा हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है”
सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद कांग्रेस और NDA सरकार के खिलाफ वाले 15 से भी ज्यादा राजनैतिक पार्टिया आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो गई है।