गृहमंत्री अमित शाह ने एक क्लिक से दी बड़ी राहत, आया निवेशकों का पैसा वापिस

दिल्ली- देश की जनता में बहुत बड़ा वर्ग था जो सहारा कंपनी में छोटा छोटा निवेश प्रतिदिन, माह में, साल में किया करता था, फिर अचानक से सहारा समूह कंपनी का संचालन बंद हो जाना करोड़ो लोगों को अंधेरे में ले गया था। एक तरफ सहारा समूह के मालिक का जेल जाना, उनसे जुड़ी सारी कंपनियों का सीज होना। करोड़ो लोगों के सपने टूटने जैसा था पर हाई कोर्ट और केंद्र की मोदी सरकार की मद्दत से आज उनके निवेश की गई रकम को लौटाया गया वो भी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को राशि हस्तांतरित की।
कुछ माह पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल शुरू किया था जिसमें उन्होंने कहा था सहारा कंपनी में जितने भी निवेशक हैं जिन्होंने अपना निवेश किया था वह इस पोर्टल पर आकर अपना पंजीयन कराएं पंजीयन होने के 45 दिन बाद उनका निवेश किया हुआ पैसा सरकार वापस करवाएगी यानी आज एक क्लिक के माध्यम से 10 करोड़ लोगों का पैसा वापस आना शुरू हो गया है। इस मौक़े पर अमित शाह ने कहा कि आज 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपए की पहली किस्त हस्तांतरित कर दी गई है। अब तक 18 लाख लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है।