मध्य प्रदेश के पाँच हस्तशिल्प उत्पादों को मिला GI टैग
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के इंडस्ट्री प्रमोशन इंटरनल ट्रेड ने शिल्प उत्पादों को दिया GI टैग, जिसे मध्य प्रदेश के पांच हस्तशिल्प उत्पादकों को मिला जी आई टैग इस हाईटेक के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तशिल्प उत्पादक अपनी गुणवत्ता पूर्वक सेल बढ़ाकर अपनी बिक्री बढ़ा पाएंगे।
डिंडोरी की गोंड पेंटिंग,ग्वालियर का कारपेट,उज्जैन की बटीक प्रिंट
जबलपुर भेड़ाघाट का स्टोन क्राफ्ट और बालाघाट के वारासिवनी की रेशम साड़ी को मिला टैग।
पहली बार प्रदेश के इतने उत्पादों को GI टैग एक साथ मिला है। GI टैग में किसी उत्पाद को विशेष भौगोलिक पहचान दी जाती है