बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 04:35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोग हताहत हुए। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया, सर्च ऑपरेशन जारी है।
पंजाब पुलिस के सूत्रों का कहना है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं है।
सेना के अधिकारियों ने बताया है कि बुधवार सुबह चार बजकर 35 मिनट पर फायरिंग हुई है। इलाके में क्विक रिएक्शन टीम सक्रिय हो गई हैं। फिलहाल पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
सूत्रों के अनुसार आर्मी कैंट बठिंडा जीओ मेस में फायरिंग हुई है। आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। करीब 2 दिन पूर्व एक इंसास रायफल सहित 28 कारतूस भी गायब हो गए थे। इस घटना के पीछे सेना के कुछ जवानों का हाथ हो सकता है। सेना स्थानीय पुलिस को कैंट इलाके में नहीं घुसने दे रही है। बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं