ED, CBI, IT आदि सिर्फ विपक्ष के ख़िलाफ़ इस्तेमाल हो रही- शशि थरूर

ED, सीबीआई इनकम टैक्स रेड के बाद विपक्षी नेताओं के एक के बाद एक बयान सरकार के खिलाफ आ रहे हैं अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि ED, CBI, IT आदि सिर्फ विपक्ष के ख़िलाफ़ इस्तेमाल हो रही हैं। 2-3 भाजपा के नेता कह रहे हैं कि हमें कोई चिंता नहीं क्योंकि ED हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं करेगी। इंसाफ और न्याय सबके लिए है। ऐसा नहीं हो सकता कि भाजपा और विपक्ष के लिए अलग-अलग नीति हो।