रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी से सदन में माफी की मांग की

विदेशी धरती पर भारत के प्रधानमंत्री और भारत की सरकार की आलोचना करना महंगा पड़ता नजर आ रहा है राहुल गांधी को। जहां विपक्ष को कई मुद्दों पर सरकार को भेजन था वहां आज विपक्ष खुद घिरता नजर आ रहा है
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा मचा हुआ है। कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि संसद में विपक्ष के माइक बंद कर दिए जाते हैं। राहुल गांधी के बयान की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निंदा की। राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी से सदन में माफी की मांग की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि सभी को निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया। मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “एक प्रमुख विपक्षी नेता विदेश जाते हैं और भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं। उन्होंने भारत और संसद के लोगों का अपमान किया है। भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और सांसद संसद में बोल सकते हैं। राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए। हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी संसद आएं और देश की जनता और सदन से माफी मांगें