अविश्वास प्रस्ताव को हरा कर विपक्ष को दिया करारा जवाब।PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया। विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए। सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए। प्रधानमंत्री ने कहा पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी ने कैसा खूनी खेल खेला…ये देश ने देखा है। वे यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करते हैं कि कोई भी भाजपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल न कर सके। और अगर नामांकन दाखिल भी कर किया तो उन लोगो को घर घर जाकर प्रचार नहीं करने देना,चुनाव नही लड़ने देना , भाजपा के लोगो को डराना धमकाना और न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को बल्कि मतदाताओं को भी धमकाते हैं। बूथ कैप्चरिंग के लिए ठेके दिए जाते हैं..भाजपा के कार्यकर्ताओं को उठाकर ले जाना उन्हें उठा उठा कर पटकना लेकिन इतने सब जुल्मों के बाद भी पश्चिम बंगाल की जनता का प्यार और आशीर्वाद है की वहा से भाजपा प्रत्याशी जीतते जा रहे है
पश्चिम बंगाल में टीएमसी में राजनीति करने का यही तरीका है।