देश की जनता को राक्षस कहकर, श्राप दे रहे हैं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

हरियाणा- कांग्रेस पार्टी की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही एक के बाद एक कांग्रेस के नेता कुछ ना कुछ ऐसा बोल देते हैं जो देश में विवादित बोल बन जाता है अभी हाल ही में हरियाणा के कैथल में कांग्रेस का जन आक्रोश प्रदर्शन हुआ, जिसमें मंच के माध्यम से रणदीप सुरजेवाला ने जन आक्रोश प्रदर्शन में कहा कि, ‘जो लोग बीजेपी और जेजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं।
अभी हाल ही में है रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश चुनाव अभियान में मीडिया टीम को लीड करने की जिम्मेदारी दी गई है अब मध्य प्रदेश के नेता इन पर सवाल खड़े कर रहे हैं क्या भारत की जनता राक्षस है?
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट करके कहा कि
मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव के सीनियर ऑब्जर्वर ‘रणदीप सुरजेवाला’
जनता को राक्षस बता रहे हैं…श्राप दे रहे हैं!
सुरजेवाला जी, राक्षस जनता नहीं कांग्रेसी हैं! जिन्होंने दशकों तक देश पर राज किया, लेकिन दानवों की तरह केवल लूट-पाट मचाई, घोटालों की दम पर स्वयं के घर भर लिये और इतने अत्याचार किये कि जनता में त्राहिमाम मच गया!
अपने कुकर्मों के कारण आज देश की जनता ने राजनीति से बाहर कर दिया तो जनता को श्राप देकर राक्षस बताकर जनता के प्रति अपनी असली मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं!
जनता के प्रति कांग्रेस की ये दमनकारी सोच कांग्रेस मुक्त भारत का आधार बन रही है…