कांग्रेस ने जनजातीय वर्ग को केवल वोट बैंक का साधन समझा- गृहमंत्री अमित शाह

आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मप्र के दौरे पर छिंदवाड़ा में मप्र भाजपा के महाविजय उद्घोष जनसभा को संबोधित करने के लिए आये थे जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लाखों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजों के खिलाफ थका देने वाली लड़ाई लड़ने वाले सभी जनजातीय क्रांतिकारियों को छिंदवाड़ा की धरती से नमन करता हूँ।
भारतीय जनता पार्टी ने सदैव जनजातीय समाज के सम्मान की चिंता की है। केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही है जिसने जनजातीय और पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा की है। प्रधानमंत्री जी ने भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाकर इस वर्ग का सम्मान वापस लौटाया है।कांग्रेस ने जनजातीय वर्ग को केवल वोट बैंक का साधन समझा लेकिन उनके हित में उनकी सरकार ने कभी कुछ नहीं किया।
कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबों के हित में कोई काम नहीं किया। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने विभिन्न जनहितैषी योजनाओं से गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है।
ये कांग्रेस पार्टी हमेशा पिछड़े समाज की बात करती थी, लेकिन पिछड़े समाज के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया। 2014 में जब आपने मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया तब मोदी जी ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया।कमलनाथ ने कहा था कि सतपुड़ा में सरकारी शक्कर कारखाना खोलेंगे लेकिन आज तक कोई कारखाना नहीं खोला गया।
हर्रई विकास खंड में माचिस का कारखाना खोलने का वादा किया था वह भी नहीं किया। पेंच थर्मल पावर बनाने की घोषणा हुई वह भी नहीं किया। ये कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से धारा-370 को लटकाती थी, भटकाती थी लेकिन हटाती नहीं थी। मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को संसद में एक बिल लाकर धारा-370 को समाप्त कर दिया।
जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजों के खिलाफ थका देने वाली लड़ाई लड़ने वाले सभी जनजातीय क्रांतिकारियों को छिंदवाड़ा की धरती से नमन करता हूँ। ये कांग्रेस पार्टी हमेशा पिछड़े समाज की बात करती थी, लेकिन पिछड़े समाज के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया।
2014 में जब आपने मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया तब मोदी जी ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया।
मैं आज कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ कि मध्यप्रदेश की जनता ने आपको मौका दिया था, लेकिन आपने अपने 15 माह के कार्यकाल का आजतक कोई हिसाब नहीं दिया। आपने तो शिवराज सरकार की नीतियों को भी बंद करने का काम किया है।