दिल्ली में बोले सीएम शिवराज: खेलो इंडिया यूथ गेम्स केवल भोपाल में ही नहीं बल्कि 8 जिलों में कराएंगे संपन्न
दिल्ली। मध्य प्रदेश को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी का अवसर मिलने के बाद से मध्य प्रदेश की जनता में खुशी की लहर है। वहीं अब सीएम शिवराज ने स्पष्ट कर दिया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स केवल राजधानी भोपाल में ही नहीं बल्कि प्रदेश के 8 जिलों में आयोजित किए जाएंगे ताकि खिलाड़ियों और अन्य प्रदेशों के लोग बेहतर तरीके से एमपी को समझ सके। उस समय तक अगर कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों को देखने की अनुमति मिल सकी तो वह भी सैलानियों के लिए खोला जाएगा।
मीडिया से बातचीत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैं खेलो इंडिया की मेजबानी करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को हृदय से धन्यवाद देता हूं। हम खेलो इंडिया के आयोजन को जी जान से बेहतर से बेहतर ढंग से संपन्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मध्यप्रदेश में हमने खेलों की अधोसंरचना खड़ी की है। हमारी 18 खेलों के लिए 11 अकादमी हैं, शूटिंग और वाटर स्पोर्ट्स सहित अनेकों खेलों के लिए हमने विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है और खेल का लोक व्यपीकरण भी मध्यप्रदेश में हुआ है।
एमपी में 8 जिलों में संपन्न होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स
सीएम शिवराज ने बताया कि हम यह खेल केवल एक स्थान पर संपन्न नहीं करने वाले बल्कि राजा भोज की नगरी भोपाल, देश के सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, खरगोन में भी संपन्न करने वाले हैं। मध्य प्रदेश एक अद्भुत प्रदेश है यहां खिलाड़ियों का स्वागत है। यहां आने वाले खिलाडी और अन्य प्रदेशों के लोग कई महत्वपूर्ण चीजें भी देख सकेंगे। अगर संभव हुआ तो लोग कूनों में चीते भी देख सकेंगे। साथ ही लोग श्री महाकाल महाराज के दर्शन करने श्री महाकाल लोक भी जा सकेंगे।