उद्यमियों को सीएम शिवराज ने दिया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्योता, बोले: इन्वेस्टर्स फ्रेंडली है एमपी
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को टेक्सटाइल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस में देश के प्रमुख उद्यमियों और राजदूतों से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संवाद किया। उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि मध्य प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है और यहां पर निवेश की अपार संभावनाएं हैं। सीएम ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि जब मैं आज आपके साथ बैठा हूं तो पूरी ब्यूरोक्रेसी भी आपसे मिलने बैठेगी आपको किसी प्रकार की परेशानी मध्य प्रदेश में उद्योग स्थापित करने में नहीं आएगी। उन्होंने निवेशकों को 11 और 12 जनवरी को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया।
कॉन्फ्रेंस में सीएम ने उद्यमियों को बताया कि जब मैं पहली बार मध्य प्रदेश का सीएम बना तो हम निवेशकों को यहां निवेश करने के लिए आमंत्रित करते तो कहा जाता था कि पता ही नहीं चलता कि गड्ढों में सड़क है या सड़कों में गड्ढे। हमने अथक प्रयास कर हाईवे और सड़कों का जाल बिछाया, मध्य प्रदेश को अद्भुत प्रदेश बनाया। कोरोना काल में भी मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट कम नहीं हुई। मध्य प्रदेश की ग्रोथ रेट आज देश में सबसे अधिक 19.76% है। साथ ही प्रदेश की “पर कैपिटा इनकम” एक समय में 13 हजार रूपए हुआ करती थी जो आज 1 लाख 37 हजार रूपए है। देश की जीएसडीपी में मध्यप्रदेश का योगदान 3.6% से बढ़कर 4.6% हो गया है। सीएम कल निवेशकों से चर्चा करने के लिए पुणे और फिर बाद में कोलकाता भी जाएंगे।
उद्योगों के लिए पर्याप्त बिजली है मध्य प्रदेश में: शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि सबको पता है कि बिना बिजली के दुनिया नहीं चल सकती। उद्योगों के लिए जितनी बिजली चाहिए उतनी मध्यप्रदेश में उपलब्ध है। पूर्व की सरकारों में तो बिजली आती कम थी जाती ज्यादा थी। आज मध्य प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है, रीवा में सबसे बड़ा सोलर पार्क स्थापित है। मध्यप्रदेश में पर्याप्त संख्या में मेन पावर उपलब्ध है। यह युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जा रहा है ताकि यहां युवाओं को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा सके। मध्य प्रदेश शांति का टापू है और आतंकवाद की भी समस्या नहीं है, यहां जो भी आता है वह दूध में शक्कर की तरह मिल जाता है।