उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से तबाही, 34 सेकेंड में पूरा गांव मलबे में समाया, 4 मौतों की पुष्टि, कई लोग लापता।

उत्तराखंड- उत्तरकाशी जिले के धराली गंगोत्री धाम में मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे, एक बादल फटने से चारों तकफ तबाही मच गई। पहाड़ी से अचानक पानी की तेज़ धारा और मलबा बहने लगा। जिससे महज़ 34 सेकंड में ही पूरा गांव पानी और मलबे में बह गया। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। साथ ही, 10 से 12 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। इस भयावह घटना में धराली मार्केट स्थित कई होटल और होमस्टे पूरी तरह तबाह हो गए। घटना के बाद तत्काल सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुट गई है।
सैलाब गाँव की ओर बढ़ा, चीख-पुकार मची
पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, जब धराली बाजार में पानी का भयंकर सैलाब आया तो गांव के लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों और दुकानों में मलबा घुस गया और पूरा बाजार तहस-नहस हो गया। घटना के तुरंत बाद से भारी बारिश जारी है और राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस घटना को लेकर कहा कि, सरकार हालातों पर नज़र बनाए हुए हैं और जिला प्रसाशन बचाव कार्य में लगा हुआ है।
10 मिनट में मौके पर पहुंची सेना
जानकारी के मुताबिक सेना के लगभग 150 से ज्यादा सैनिक तैनात किए गए हैं, जिन्होंने महज़ 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुँचकर बचाव कार्य भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अब तक 15 से 20 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला है और घायलों को हर्षिल स्थित सेना मेडिकल सेंटर ले जाया गया गया है।