संसद भवन को RJD द्वारा ‘ताबूत’ कहने पर मुख्यमंत्री शिवराज का पलटवार
नए संसद भवन का उद्घाटन क्या हुआ विपक्षी दल विरोध करते-करते अपनी सीमाएं लांग रहे वेश नए लोकतंत्र के इस मंदिर का विरोध करते हुए स्वयं अपने ऊपर प्रश्नचिन्ह लगवा रहे हैं इसी तरह PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। विपक्ष ने बहिष्कार किया। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने दो कदम आगे बढ़ते हुए ट्विटर पर नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी। इस पर भाजपा ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि कुछ लोगों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है।
आरजेडी ने ट्विटर पर एक फोटो में नए संसद भवन और ताबूत की तस्वीर शेयर की। उनके आकार की तुलना कर दी। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देशवासी जहां लोकतंत्र के इस नवीन भव्य मंदिर में नए भारत का उज्ज्वल और स्वर्णिम भविष्य देख रहे हैं, वहीं कुछ लोगों की आंखों में बंधी पट्टी उन्हें वह सच्चाई नहीं देखने दे रही है। ऐसे लोगों से बस यही कहना है- “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी