PM मोदी से मिले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, किसान सम्मेलन और मेट्रो शुभारंभ के लिए दिया न्योता

नई दिल्ली- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एमपी में आयोजित होने वाले आगामी किसान सम्मेलन में आमंत्रित किया। साथ ही मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल होने का आग्रह किया।

औद्योगिकीकरण पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, प्रदेश में तेज़ी से औद्योगिक माहौल तैयार हो रहा है। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का अभियान पूरे राज्य में जारी है। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह बड़ा कदम है और लक्ष्य है कि, गुणवत्ता युक्त स्वदेशी सामान तैयार कर देश को मजबूत बनाया जाए।
30 लाख करोड़ के MOU, लाखों को रोजगार की उम्मीद
सीएम मोहन यादव ने बताया कि, बीते डेढ़ वर्ष में प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर 30 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए गए हैं। इसके चलते लगभग 21 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ेगा विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और सुझावों के साथ राज्य सरकार लगातार विकास की दिशा में कदम बढ़ा रही है और आगे भी यही प्रयास जारी रहेगा।