आबकारी घोटाले में सीबीआई ने CM अरविंद केजरीवाल को किया तलब
दिल्ली-आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया। इसी मामले को लेकर केजरीवाल के करीबी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं। अब आप के नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर आप पार्टी सड़क पर आकर विरोध तेज कर सकती हैं।
सीबीआई केस मैं पूछताछ करने को लेकर आम आदमी पार्टी सीबीआई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गई है आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन भेज रहे हैं। मैं PM मोदी को बताना चाहता हूं कि आप और आपकी सरकार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डुबे हुए हैं और अरविंद केजरीवाल की लड़ाई ये सीबीआई का समन भेजने से नहीं रुकेगी। 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने, जेल भेजने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की आपने जो साजिश रची है, उससे उनकी आवाज नहीं दबेगी: