राजद नेता तेजस्वी यादव को आज सीबीआई ने किया तलब

CBI ने नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में बिहार के उप
मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को आज तलब किया है। CBI द्वारा यह उन्हें भेजा गया दूसरा समन है, पहला समन 4 फरवरी को भेजा गया था
उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण CBI के सामने पेश नहीं होंगे। ED के छापे के बाद उनकी पत्नी को कल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे गर्भवती है,12 घंटे की पूछताछ के बाद BP की समस्या के कारण बेहोश हो गई।