बांग्लादेश से सटी सीमा समेत सीमाएं आज सील होंगी
नॉर्थईस्ट चुनाव को लेकर जा राजनीतिक दल अपनी-अपनी राजनैतिक चाले चल चुके हैं वहीं सरकार और चुनाव आयोग मिलकर निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में कड़े कदम उठाने जा रहा है।
त्रिपुरा में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और अंतरराज्यीय सीमाओं को आज से सील किया जाएगा। एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी। 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव होगा। त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गीते किरण कुमार दिनकरराव ने कहा, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और असम तथा मिजोरम से लगी अंतरराज्यीय सीमाओं को सोमवार से सील किया जाएगा।