भाजपा विपक्ष मुक्त भारत’ चाहती हैं- कपिल सिब्बल

राज्यसभा सांसद व सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने लिखा था कि जैसे अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक उदय होगा उन्हें CBI बुलाएगी। पिछले एक साल में संस्था का किस तरह से दुरुपयोग हुआ है। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों को अपना मतभेद भुलाकर एक स्वर में बोलना चाहिए। यह लोकतंत्र की हत्या है।
मैंने हमेशा से कहा है कि वे (भाजपा) ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहते हैं इसलिए अमित शाह जी कहते रहते हैं कि 300 से अधिक सीटें आएंगी। इनके (भाजपा) एक मंत्री ने यह पहले ही बता दिया था कि इनकी कितनी सीटें आने वाली हैं। इनको पहले ही पता होता है कि इनकी कितनी सीटें आएंगी। इस पर चुनाव आयोग और न्यायालय को सोचना चाहिए।