भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद अपनी टीम लेकर पहुंचे ममता के गढ़ में, करेंगे जांच

पश्चिम बंगाल-पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनावों में हिंसा को लेकर भाजपा काफी हमलावर दिखाई दे रही हैं। संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वहां हुई 45 हत्याओं के जिक्र किया और राज्य सरकार ने किस प्रकार सेन्टर एंजेंसी को जानकारी नही दी इन सब बातों का जिक्र भी किया। इसके बाद से भाजपा संगठन ने एक टीम बनाकर पश्चिम बंगाल में हुई घटनाओं की जानकारी इकट्ठा करने पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद को पश्चिम बंगाल भेजा हैं। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी की तथ्यान्वेषी टीम कोलकाता हवाई अड्डे पहुंची। रविशंकर ने कहा कि हम हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मिलेंगे, उसके बाद हम अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को सौंपेंगे।