मोंट ब्लांक कंपनी के नकली उत्पाद बनाने वाले गिरफ्तार

दिल्ली IFSO स्पेशल सेल के DCP प्रशांत गौतम,
हमें मोंट ब्लांक कंपनी ने बताया कि उनके उत्पाद की नकल बनाकर उसे बेचा जा रहा है। इसमें हमने तुरंत FIR दर्ज़ किया। जांच में हमने पाया कि इसमें 3 नकली वेबसाइट बनाकर कुछ लोग इस कंपनी के नकली सामान को असली बताकर बेच रहे हैं
हमने 4 लोगों(हरदीप, हिमांशु, शराफत अली, सागर) को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से 1 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन समेत कई उपकरण बरामद किए हैं: