कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में एक और केंद्रीय मंत्री का दौरा

छिन्दवाड़ा में अभी हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके माध्यम कांग्रेस नेता कमलनाथ के दर्द को खरीदने की योजना साफ नजर आई वहीं अब एक और केंद्रीय मंत्री का जाना इस ओर इशारा करता है कि इस बार कमलनाथ की राह आसान नहीं होगी।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, मतस्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन का आज छिन्दवाड़ा मे आगमन हुआ ।मंत्री ने आज नई आबादी गाँधीगंज स्थित जैन भवन में मुनिश्री सुप्रभ सागर जी एवं मुनिश्री प्रणत सागर जी से आशीर्वाद प्राप्त किया । साथ ही जैन मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और ध्यान लगाया |
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ.एल.मुरुगन ने आज जिले के विकासखंड परासिया के ग्राम भैसादण्ड में 2.50 करोड़ रूपये लागत से स्थापित मध्यप्रदेश के प्रथम मत्स्य आहार संयंत्र का अवलोकन किया । उन्होंने संयंत्र के माध्यम से तैयार किये जा रहे मत्स्य आहार की प्रक्रिया की जानकारी के साथ ही मत्स्य आहार की गुणवत्ता, उत्पादन क्षमता, विक्रय दर, मत्स्य आहार की पैकिंग, निर्यात आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । उन्होंने मत्स्य आहार संयंत्र के माध्यम से तैयार किये जा रहे मत्स्य आहार और अन्य प्रक्रियाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये सराहना की ।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन जी ने मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम बाड़ाबोह में स्थित शासकीय मातृकृपा गौशाला का निरीक्षण किया । जहां पर उन्होंने गौ माता की पूजा अर्चना की और गौशाला से संबंधित जानकारी ली । साथ ही जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की । जिसके अंतर्गत शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली । साथ ही जिले से संबंधित समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन एवं वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा की । इस अवसर पर कलेक्टर मैडम ने प्रेजेंटेशन देकर जिले की स्थिति के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया ।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन जी लालू पिपरिया में आयोजित सामुदायिक भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत किये । इस अवसर पर उन्होंने ने सांसद निधि से 10 – 10 लाख रुपए लालू पिपरिया, राजा खोह और लकड़हाई जम्होडी तीनों ग्रामों में सामुदायिक भवन बनाने के लिए दिए ।