अधीर रंजन ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से मांगी माफी, लिखा: जुबान फिसलने के कारण राष्ट्रपत्नी कह दिया था
दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा दिए गए अशोभनीय बयान से पिछले 3 दिनों से बीजेपी और पूरे देश भर में भारी आक्रोश है। सदन से लेकर सड़क तक बीजेपी अपना विरोध दर्ज करा चुकी है। अब कांग्रेस सांसद ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से अपने बयान को लेकर माफी मांगी है।
शुक्रवार शाम कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि मैं अपनी गलती मानता हूं, जुबान फिसल जाने के कारण राष्ट्रपति की जगह राष्ट्रपत्नी कह दिया था। अधीर रंजन ने पत्र के माध्यम से उनकी माफी स्वीकार करने का राष्ट्रपति से अनुरोध किया है। ज्ञात हो कि गुरुवार को दोनों सदनों में कांग्रेस नेताओं ने अधीर रंजन के बयान पर जमकर नारेबाजी की थी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की इस मामले पर सोनिया गांधी से बहस भी हुई थी। वहीं अधीर रंजन चौधरी को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है।