‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज: फैंस के लिए एक बुरी खबर, इस सीजन में नहीं दिखेंगे मुन्ना भैया

OTT की दुनिया में सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर का सीजन 3’ इस साल जून-जुलाई के बीच स्ट्रीम होने वाला है। इसे लेकर फैंस में भी काफी एक्साइटमेंट है पर मुन्ना भैया का रोल निभाने वाले एक्टर दिव्येंदु मिर्जापुर सीजन 3 में नजर नहीं आएंगे, दिव्येंदु ने खुद इसका खुलासा किया है। साथ ही ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है। दिव्येंदु ने आगे बताया मैंने मिर्जापुर में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है क्योंकि इसमें मुन्ना त्रिपाठी का रोल मेरे पर्सनैलिटी ग्रोथ पर बहुत नेगेटिव प्रभाव डाल रहा था।
कालीन भैया की चाल, गुड्डू पंडित का भौकाल, पर नही दिखेगा मुन्ना भैया का कमाल, छल-कपट की झलक दर्शकों को देखने मिलेगी। फैंस लंबे वक्त से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। हाल में ही इसके तीसरे सीजन के रिलीज डेट की घोषणा की गई थी, जिसमें बताया गया था कि इसे 5 जुलाई 2024 को रिलीज किया जाएगा। अब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेलर के जबर्दस्त डायलॉग सुन आप सीरीज देखने के लिए और ज्यादा उत्साहित हो जाएंगे। पिछले सीजन के क्लाइमैक्स के बाद तीसरा सीजन उसी कहानी को आगे बढ़ाएगी।
इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी को ‘कालीन भैय्या’ और अली फजल को ‘गुड्डू पंडित’ की भूमिका में काफी पसंद किया गया है। इनके अलावा दिव्येंदु शर्मा भी ‘मुन्ना त्रिपाठी’ के किरदार में सीरीज के पहले दो सीजन के लिए काफी महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुए थे।