आदिपुरुष फ़िल्म के लेखक मनोज मुंतशिर को संस्कृति बचाओ मंच की खुली धमकी

भोपाल- जब से आदिपुरुष फ़िल्म आई हैं दिन प्रतिदिन विवादों में घिरती जा रही हैं वजह फ़िल्म में भगवानों का गलत चित्रण एवं डायलॉग अकेले नही रह गए हैं अब फ़िल्म के राइटर मनोज मुंतशिर की बात ने नए विवादों को जन्म दे दिया हैं उन्होंने एक TV डिबेट में हनुमान जी को भगवान कहने से मना कर दिया उनका कहना हैं कि वे भक्त थे। भगवान तो हमने बनाया। इसी बात को लेकर
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आदि पुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर को चेतावनी दी है कि अब तुम जैसे धूर्त लोग यह तय नहीं करेंगे कि हनुमान जी भगवान थे कि भक्त तुम पर हनुमान जी का घोटा जिस दिन पड़ेगा उस दिन तुम्हें अपने बाप दादा याद आ जाएंगे।
संस्कृति बचाओ मंच ने मनोज मुंतशिर को चेतावनी दी है कि मध्य प्रदेश में कहीं भी प्रवेश करोगे तो जूतों की माला पहना कर तुम्हें गधे पर घुमाया जाएगा ऐसे भद्दे डायलॉग आदि पुरुष में लिखने वाले मनोज मुंतशिर तुम्हारे डीएनए पर भी संदेह होने लगा है कि तुम्हारे बाप कौन थे यह भी विचारणीय बात है।
हालांकि फिल्मों पर आये दिन विवाद भारत मे होते रहे हैं।इसका मुख्य कारण बॉलीवुड द्वारा समय समय पर धार्मिक भावनाओं का न ध्यान रखते हुई फिल्मों का निर्माण करना। अब यही आदिपुरुष के निर्माताओं ने किया हैं हालांकि निर्माता और लेखक माफी मांगकर विवादों को विराम दे सकते हैं पर ऐसा होता दिख नही रहा।