Bhopal आये मशहूर बॉलीवुड सिंगर Darshan Raval ने CM शिवराज के साथ किया पौधरोपण, दर्शन बोले- मैं भी अपने जन्मदिन पर पौधा लगाऊंगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भोपाल आए गायक और संगीतकार दर्शन रावला ने स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण किया। इसके बाद सीएम शिवराज ने माडिया के साथियों से कहा कि हमें अच्छे टैलेंट को और सर्च करने की जरूरत है। गांव कस्बों से भी टैलेंट उभरे हैं। उन्होंने कहा कि गायक दर्शन रावल के साथ मिलकर संस्कृति विभाग कार्यक्रमों का आयोजन करके इस दिशा में प्रयास कर सकता है। सीएम ने कहा कि दर्शन रावल के साथ यूथ पॉलिसी को लेकर चर्चा हुई है। यह जरूरी है कि गांव कस्बों से आने वाले सभी कलाओं को उभारा जाए।
मैं भी अपने जन्मदिन पर पौधा लगाऊंगा– दर्शन
मशहूर सिंगर दर्शन रावल आज भोपाल में परफॉर्म करेंगे। मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि उन्होने दर्शन के साथ यूथ पॉलिसी पर चर्चा की जिसमें कलाकारों के लिए भी फेलोशिप का प्रावधान रखा है और वो चाहते हैं कि टैलेंट को सर्च करना चाहिए और उन्हें सही प्लेटफॉर्म मुहैया कराना चाहिए। वहीं दर्शन रावल ने कहा कि सीएम शिवराज से प्रेरणा लेते हुए तय किया है कि अबसे अपने हर जन्मदिन पर एक पौधा लगाएंगे। इसी के साथ नए टैलेंट के उभारने के लिए भी वो सीएम की प्रेरणा से उनके साथ मिलकर भविष्य में कुछ सार्थक करने की योजना बना रहे हैं। दर्शन रावल ने कहा कि वह सीएम शिवराज की कार्यशैली के मुरीद हैं।
मेरे पास जनता है- सीएम
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला। सीएम ने बिना नाम लिए कहा कि उनके पास हवाई जहाज, हैलीकॉप्टर, दौतल-संपत्ति इसलिए वो मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार है। सीएम ने कहा कि यह बात कांग्रेस के लोग कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास जनता का प्यार है। कांग्रेस यदि इस पैमाने पर अपना नेता तय करती है तो वो करती रहे। लोकतंत्र में यह मापदंड लीडर का नहीं हो सकता।