UP : मथुरा में पटरी से मालगाड़ी उतरने पर कई ट्रेनें रद्द; कई के बदले रूट, देखें लिस्ट
मथुरा में शुक्रवार देर रात मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर-वृंदावन रोड स्टेशनों के मध्य सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन राजस्थान से गाजियाबाद जा रही थी। दुर्घटना के कारण दिल्ली-आगरा मेन लाइन पूरी तरह ठप हो गई। सूचना मिलते ही डीआरएम आनंद स्वरूप सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रैक को खाली करने का काम रात में ही शुरू कर दिया गया था और सुबह तक जारी था। दुर्घटना के चलते दर्जनों ट्रेनों को डायवर्ट कर निकाला गया।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने के अनुसार वंडर सीमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के 15 डिब्बे मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन रोड-भूतेश्वर स्टेशनों के मध्य पटरी से उतर गए। इससे तीनों लाइन (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) बाधित हो गई। आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में अधिकारियों का दल रिस्टोरेशन कार्य के लिए कर्मचारियों संग रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। दुर्घटना राहत गाड़ियों को भी दिल्ली, आगरा, टूंडला एवं झांसी से तत्काल बुला लिया गया था।
निरस्तीकरण
- गाड़ी संख्या 04496 पलवल -आगरा कैंट, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
- गाड़ी संख्या 04419 मथुरा-गाज़ियाबाद, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
- गाड़ी संख्या 12050 निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
- गाड़ी संख्या 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन -निज़ामुद्दीन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
- गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली -ग्वालियर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
- गाड़ी संख्या 12279 ग्वालियर -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
- गाड़ी संख्या 12059 कोटा -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
- गाड़ी संख्या 12060 निज़ामुद्दीन -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
- गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली -रानी कमलापति स्टेशन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
- गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
- गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन -दुर्ग- यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
- गाड़ी संख्या 04495 आगरा कैंट -पलवल यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को