कश्मीर की वो नदी जिसके बीचो-बीच बन गया रहस्यमयी गढ्ढा

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कश्मीर के कोकरनाग इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में बरगी नदी के बीचो-बीच में अचानक एक गढ्ढा हो जाता है और नदी का पानी इस गढ्ढे में जाने लगता है। जिसकी वजह से बरगी नदी लोगों के दिलचस्पी का केन्द्र भी बनी हुई है।

वास्तव में मामला यह है कि बीते दिनों कश्मीर के कोकरनाग इलाके के बरगी नदी में एक सिंकहोल बन जाता है। सिंकहोल बनने से नदी का सारा पानी इसमें गिर रहा है। अभी तक प्रशासन को सिंकहोल में गिरने वाले पानी को रोकने में कोई सफलता नहीं मिली है। आस-पास के लोगो को सिंकहोल से दूर रहने को कहा गया है और लोगो की सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 लगा दी गयी है।

सिंकहोल कैसे बनते हैं?

सिंकहोल वास्तव मे वहा बनते है, जहां जमीन के नीचे लाइमस्टोन, कार्बोनेट चट्टान, सॉल्ट बेड या ऐसी चट्टाने हों जो भूमिगत पानी के सर्कुलेशन की वजह से घुल जाती हों। भूमिगत चट्टानों के घुलने से नीचे गुफा जैसी आकृति बन जाती है। यह गुफानुमा आकृति धीरे- धीरे बढती जाती है और एक दिन अचानक पृथ्वी की सतह की परतें गुफाओं के रूप में परिवर्तित होने के बाद ढहने लगती हैं और यही घाटियों मे अक्सर गढ्ढे का रूप प्रदान करती हैं।

यह स्थिति अचानक और बिना किसी पूर्व चेतावनी के बन सकती है क्योंकि पृथ्वी के सतह के नीचे की ज़मीन तब तक अक्षुण्ण/यथावत् रहती है, जब तक कि इसका आकार बड़ा नहीं हो जाता।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us