बजट-2022 पर बरसे राकेश टिकेत, कहा- किसानों के साथ हुआ भारी धोखा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया। वहीं अब इस बजट को लेकर तमाम विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। किसान नेता राकेश टिकैत ने बजट को किसानों के साथ धोखा बताया है। राकेश टिकैत का कहना है कि इस बजट में सरकार ने किसानों को कोई राहत नहीं दी है, बल्कि सरकार ने एमएसपी का बजट कम कर दिया है।
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा कि- किसानों को बजट 2022 में सरकार ने भारी धोखा दिया है। किसानों की दोगुनी आय करने, सम्मान निधि, 2 करोड़ रोजगार, एमएसपी, खाद- बीज, डीजल और कीटनाशक पर कोई राहत नहीं दी।