माघ महीने के पूर्ण चंद्रमा दिन हर साल महान संत दार्शनिक, समाज सुधारक संत रविदास की जयंती मनाई जाती है। संत रविदास 15वीं शताब्दी के एक महान संत दार्शनिक, समाज सुधारक कवि और ईश्वर के अनुयायी थे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समस्त प्रदेश वासियों को बधाई दी हैं। उन्होंने कहा- आज संत शिरोमणि रविदास भगवान की जयंती पर उनके चरणों में प्रणाम और सभी को इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाइयां। बचपन से एक भजन जो मुझे बहुत प्रिय है, मैं गाता रहा हूं।
प्रभु जी तुम चंदन हम पानी। जाकी अंग-अंग बास समानी॥ प्रभु जी तुम घन बन हम मोरा। जैसे चितवत चंद चकोरा॥ प्रभु जी तुम दीपक हम बाती। जाकी जोति बरै दिन राती॥ प्रभु जी तुम मोती हम धागा। जैसे सोनहिं मिलत सोहागा। प्रभु जी तुम स्वामी हम दासा। ऐसी भक्ति करै ‘रैदासा॥
सीएम शिवराज ने आगे बताया कि ऐसे अद्भुत भक्त, समाज सुधारक, भारतीय संस्कृति और परंपराओं के ध्वजवाहक संत रविदास जी को बारंबार प्रणाम करता हुं।
ऐसा चाहूँ राज मैं जहाँ मिलै सबन को अन्न। छोट बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न।।