IPL 2022 : पहली बार मैदान में उतरने जा रही लखनऊ की टीम का नाम होगा ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’

क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2022 नई सौगात लाया है, दो नई टीमें आने से दर्शकों का इस साल रोमांच और मजा भी होगा दोगुना। लखनऊ और अहमदाबाद टीम को 2022 आईपीएल में जगह दी गई है। जहां पिछले साल 8 टीमें आईपीएल में खेली थीं, वहीं इस साल टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इससे पहले भी 2011 में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था।

जानिए लखनऊ टीम के बारे में

लखनऊ की टीम का आधिकारिक नाम ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’ रखा गया है। कल ट्विटर के मध्यम से टीम के मालिक संजीव गोयनका ने नाम की घोषणा की, टीम के नाम के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे गए थे। अब तक के आईपीएल के इतिहास की सब से महंगी टीम है लखनऊ सुपर जायंट्स, आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड (गोयनका ग्रुप) ने 7,090 करोड़ रुपये में इसे खरीदा है। भारतीय ओपनर केएल राहुल को टीम का कैप्टन बनाया गया है।

अहमदाबाद की टीम

अभी तक अहमदाबाद टीम के आधिकारिक नाम की घोषणा नहीं हुई है। बता दें अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल्‍स ने 5,625 करोड़ रुपये में खरीदा था। सीवीसी कैपिटल्‍स यूरोप की कंपनी है, इसके चेयरमैन का नाम स्टीव कोल्टेस है। यह कंपनी एक इक्विटी फर्म है, जो इंवेस्‍टमेंट बैंकिंग और ब्रोकरेज में डील करती है। अहमदाबाद टीम ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपना कैप्टन चुना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us