कोरोना देश में LIVE: 24 घंटे में 2.82 लाख नए केस, दो दिन बाद फिर पकड़ी रफ्तार, इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 28 फरवरी तक बढ़ी पाबंदियाँ
देश में मंगलवार को 2.82 लाख नए केस मिले हैं। इस दौरान 1.87 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 441 की मौत हुई है। 2 दिन पहले कोरोना केसेस में कमी देखने को मिली थी लेकिन आज कोरोना ने दोवार रफ्तार पकड़ ली है बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंटरनेशनल फ्लाइट पर 28 फरवरी तक पाबंदियाँ बढ़ा दी गई हैं।
डॉयरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन(DGCA) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, बबल एग्रीमेंट के तहत उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स पहले की तरह ही चलती रहेंगी। वहीं, DGCA की तरफ से अनुमति वाले कार्गो फ्लाइट भी उड़ान भर सकते हैं। कोरोना के मामलों को देखते हुए 23 मार्च 2020 से ही रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगाई जा चुकी है।
5 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के हाल
1. कर्नाटक: नए मामलों में 52.66% का उछाल
यहां मंगलवार को 41,457 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 8,353 लोग ठीक हुए और 20 लोगों की मौत हो गई। कुल 32.88 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
2. महाराष्ट्र: 24 घंटे में 39 हजार नए केस मिले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 39,207 नए केस सामने आए हैं, यहाँ एक दिन में 26% केस बढ़े हैं। वहीं मंगलवार को 38,824 मरीज ठीक हुए और 53 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब कुल एक्टिव केस 2,67,659 हो गए हैं।
3. केरल: पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 35.27% हुआ
राज्य में मंगलवार को 28,481 केस सामने आए हैं, जबकि 7,303 मरीज ठीक हुए और 39 लोगों की मौत हो गई। अब तक कुल 54.30 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
4. तमिलनाडु: संक्रमण की रफ्तार स्थिर
24 घंटे के दौरान यहां 23,888 मामले सामने आए हैं। 15,036 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए और 29 लोगों की मौत हुई। अब तक राज्य में कुल 29.87 लाख लोग संकमण की चपेट में आ चुके हैं।
5. गुजरात: एक्टिव केस 79 हजार के पार
राज्य में मंगलवार को 17,119 नए मामले सामने आए, जबकि 7,883 मरीज ठीक हुए और 10 लोगों की मौत हुई। अब तक राज्य में 9.56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।