BIG BREAKING : हिमालचल में हुआ बड़ा हादसा, 13 मजदूर घायल
हिमाचल के छोटे से गांव साईगलू के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। बता दें, साईगलू गांव के पास आज सुबह एक जीप सड़क से लुढ़क कर खेतों में गिर गई. इस वजह से 13 मजदूर घायल हो गए। वहीं, इस हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। साईगलू गांव मंडी जिले की कोटली तहसील के तहत आता है। मौके पर ही 11 घायल मजदूरों का सिविल हॉस्पिटल कोटली में रेफर किया गया जिनका इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंची एसपी अग्निहोत्री
मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जीप के फरार चालक की तलाश की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है।