उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए BJP के 70 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री खटीमा से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और धामी सरकार में मंत्री मदन कौशिक को हरिद्वार से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
आज भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने 70 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी 58 प्रत्याशियों के नाम के लिए सहमति थी पर 12 सीटों पर अंतिम फैसला नहीं हो पा रहा था। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई और बैठक में 70 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए एक-एक कर चर्चा की गई। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रदेश नेतृत्व ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक-एक सीट पर अलग-अलग चर्चा की, तब जा कर 70 प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनी।